सरकार द्वारा अपने प्रदेश के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराने एवं शिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु आकांक्षा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार विद्यार्थियों को कॉम्पिटेटिव एक्जाम की फ्री कोचिंग सुविधा और साथ ही रहने खाने की सुविधा एकदम मुफ्त में उपलब्ध कराती है।
निशुल्क कोचिंग योजना
आकांक्षा योजना के अंतर्गत NEET, AIMS, CLAT एवं JEE जैसी महत्वपूर्ण और बड़ी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए जनजाति समुदाय के इच्छुक अभ्यर्थियों को बिल्कुल फ्री में कोचिंग का लाभ दिया जाता है। ऐसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग की फीस काफी महंगी होती है जो की हर कोई वहन नहीं कर सकता इसीलिए राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की।
अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले जनजाति समुदाय के कक्षा 11वीं या 12वीं में पढ़ने वाले छात्र हैं और NEET, CLAT, AIMS, JEE जैसी बड़ी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Akanksha Yojana में मिलने वाली सुविधाएं
एम पी आकांक्षा योजना के अंतर्गत कोचिंग के लिए सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग के अलावा आवास और खाने-पीने की सुविधा भी प्रदान की जाती है। योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग प्राप्त करने के लिए पहले एक टेस्ट देना होगा उसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर पात्र विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस योजना के जरिए जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह निशुल्क कोचिंग सुविधा मुहैया कराई जाती है।
आकांक्षा योजना शैक्षणिक सत्र 2024-25
Akanksha Yojana 2024 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के कुल 400 अभ्यर्थियों का चयन JEE के लिए किया जाएगा, वहीं NEET और CLAT के लिए 200-200 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
पात्रता
केवल मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी छात्र-छात्र ही आकांक्षा योजना में आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अभ्यर्थी कक्षा 11वीं या 12वीं में अध्यनरत होना चाहिए।
उम्मीदवार अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति समुदाय से संबंधित होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार अभ्यर्थी ने कक्षा 11वीं/12वीं की परीक्षा कम से कम 60% अंकों से उत्तीर्ण की हो।
आवेदक छात्र के परिवार की सालाना आय ₹600000 से कम होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
मोबाइल नंबर
आवेदन प्रक्रिया
आकांक्षा योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए आपको सबसे पहले जनजाति कार्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर MPTAAS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
अब नए पेज पर नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक कर दें।
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम पता एवं अन्य जानकारी भरकर सुरक्षित करें एवं आगे जाएं के विकल्प पर क्लिक कर दें।
अब यहां आपको अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में आवेदन करने का लिंक नजर आ जाएगा उस पर क्लिक करें।
इसके बाद एक आवेदन फार्म खुलेगा इसमें पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
इस प्रकार की निशुल्क कोचिंग योजनाएं देश के विभिन्न राज्यों में चल रही है, इससे गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई में काफी मदद मिल रही है। यदि आप जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने व्हाट्सअप पर केवल एक क्लिक में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा व्हाट्सअप जरूर जॉइन कर लें। व्हाट्सअप जॉइन करने का बटन नीचे दिया गया है।