यदि आप भी अपने बच्चों को नवोदय आवासीय विद्यालय में पढ़ना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना पड़ता है। केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण परिवेश के बच्चों को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए नवोदय विद्यालय बनाएं गए है।
नवोदय विद्यालयों में ग्रामीण स्कूल से कक्षा 5 तक अध्ययन करने वाले बच्चों को ही प्रवेश दिया जाता है, यदि स्टूडेंट ने वर्ग 3, वर्ग 4 या वर्ग 5 में एक भी दिन शहरी विद्यालय से पढ़ाई की है तो उसे शहरी अभ्यर्थी ही माना जाएगा।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2025
शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके प्रवेश परीक्षा के लिए कक्षा 5वीं में अध्ययनरत बच्चे रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उन्हे कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 रखी गई है।
नवोदय विद्यालय में 75% सीटें ग्रामीण बच्चों के लिए आरक्षित होती है, इसके अलावा 25% सीटों पर ग्रामीण और शहरी दोनों बच्चों को प्रवेश दिया जा सकता है।
आयु सीमा
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए।
योग्यता
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट कक्षा 5वीं में अध्ययन कर रहा होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए बच्चों को सलेक्शन टेस्ट पास करना होता है। इस परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके बच्चों का एडमिशन कक्षा 6 में किया जाता है।
आवेदन प्रक्रिया
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से मांगे गए है। ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाईट navodaya.gov.in पर जाकर कर सकते है।
सबसे पहले आपको यह वेबसाईट अपने मोबाइल पर ओपन करनी है। इसके बाद यहाँ से वर्ष 2025 का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और इसे अच्छे से जरूर पढ़ें।
अब नवोदय विद्यालय की वेबसाईट पर वर्ष 2025 सलेक्शन टेस्ट के लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरें। साथ ही आवश्यक डॉक्युमेंट भी अपलोड करें। अंत में फाइनल सबमिट करें। इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएगा।
वर्ष 2025 कक्षा 6 सलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन – क्लिक करें