देश में बहुत सारे युवा अभ्यर्थी हैं जो मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखते हैं लेकिन मेडिकल प्रतियोगी परीक्षा NEET(National Entrance cum Eligibility Test) एक बहुत ही कठिन स्तर की परीक्षा है और यह मेडिकल ग्रेजुएट कार्यक्रम में प्रवेश का मुख्य रास्ता है।
इसलिए काफी सारे अभ्यर्थी बेहतर तैयारी करने के बावजूद कम अंक हासिल कर पाते हैं ऐसे में वे युवा डॉक्टर बनने की उम्मीद खो देते हैं यहां हम ऐसे ही छात्रों की मदद करने के लिए आए हैं।
दरअसल इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि यदि आप नीट परीक्षा क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं तो आप अन्य करियर ऑप्शंस को भी आजमा सकते हैं जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
Medical Courses without NEET
वैसे तो NEET UG एक्जाम दोबारा भी दिया जा सकता है आप अच्छी तैयारी और एग्जाम पैटर्न को बेहतर ढंग से समझ कर दोबारा यह परीक्षा देकर अपने अंकों में सुधार कर सकते हैं। इसलिए पहली बार असफल होने पर आपको निराश नहीं होना चाहिए बल्कि दोबारा प्रयास करना चाहिए।
अन्य मेडिकल कोर्स में कोशिश करें
अगर आप MBBS या BDS में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं तो चिंता ना करें बल्कि आप बी.एससी नर्सिंग या बी.फार्मा जैसे दूसरे मेडिकल कोर्स का चुनाव करें और उसमें एडमिशन लेकर आप मेडिकल क्षेत्र में जा सकते हैं।
मेडिकल संबंधित टेक्नोलॉजी कोर्स करें
हेल्थ केयर सेक्टर में भी आपको कई सारे करियर ऑप्शंस मिलते हैं जैसे मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री, ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, मेडिकल रिकॉर्ड साइंस इत्यादि जिसमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं।
मेडिकल रिसर्च में बनाएं करियर
अगर आपको रिसर्च वगैरह में रुचि है तो आप बायो मेडिकल साइंसेज या उससे संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री ले सकते हैं इससे आपको रिसर्च फार्मास्यूटिकल्स या शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर मिलेगा।
हेल्थ केयर डिप्लोमा कोर्स
अगर आप 12वीं पास है और मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप हेल्थ केयर संबंधी डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं जैसे मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, नर्सिंग असिस्टेंट या फिर रेडियोग्राफी इत्यादि।
स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी कर सकते हैं
आप अपने रुचि और योग्यता के अनुसार कौशल विकास कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं जिसमें आपको नर्सिंग कोर्स के साथ कई पाठ्यक्रमों का विकल्प मिलेगा और आपको प्रैक्टिकल स्किल भी सिखाई जाएगी जिससे आप नौकरी के लिए तैयार होंगे।